Home

अपार आईडी जनरेट में आ रही समस्याओं पर चर्चा

संकुल बैठक : विकासखंड खरसिया के अन्तर्गत संकुल नवागांव में संकुल प्राचार्य श्री आर.पी.पात्रे सर की अध्यक्षता में संकुल अन्तर्गत सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों का आवश्यक बैठक लेकर यूडाईस के जनरल प्रोफाइल एवं शिक्षक प्रोफाइल को अपडेशध आज ही पूर्ण करने तथा अपार आईडी जनरेट में आ रही समस्या पर चर्चा एवं आवश्यक मार्गदर्शन देकर अपार आईडी जनरेट में प्रोग्रेस लाने का निर्देश दिया गया।

अपार जनरेट करने संबंधी आ रही समस्याओं के संबंध में अलग-अलग समस्याओं को लेकर हुई चर्चा के दौरान श्री भोलाशंकर पटेल, संकुल समन्वयक, संकुल नवागांव द्वारा सोदाहरण समाधान प्रस्तुत किया गया उनके मार्गदर्शन उपरांत आज कार्य में कुछ प्रगति देखने को मिला।

आज माध्यमिक शाला नवागांव में प्रधान पाठक श्री के.एम. नायक, अपने शहीदी शिक्षक श्री आर. जाटवार एवं श्री पी. पटेल के सहयोग से 6 से बढ़कर 16 अपार आईडी जेनरेशन के कार्य को पूर्ण किए। इस प्रकार प्रगति देखने को मिली।

कक्षा 12 वीं के ब्लू प्रिंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी [ईकाई 9]

कक्षा 12वीं भूगोल की ईकाई 9 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी। इसमें भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ तथा छत्तीसगढ़ : लोग और अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल हैं। इस से कुल 8 अंक का प्रश्न-पत्र तैयार होता है, जिसमें एक प्रश्न एक 5 का तथा तीन प्रश्न एक अंक का है। इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से आप हमारी तैयार की गई प्रश्नोत्तरी का PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।