Home

संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

संकुल, नवागांव विकासखंड खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.) अन्तर्गत संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनांक 16.12.2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवागांव के खेल प्रांगण में उपस्थित गणमान्य अतिथियों तथा संकुल प्राचार्य श्री आर.पी. पात्रे के उपस्थित में हुई। मुख्य अतिथियों ग्राम सरपंच श्री विजय मांझी, गणमान्य नागरिक श्री सुकुल पटैल एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाले ग्राम के सम्माननीय नागरिकों के साथ खेलप्रेमियों एवं पालकों ने सैकड़ों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला, नवागांव, माध्यमिक शाला बानीपाथर, माध्यमिक शाला, चोढ़ा, माध्यमिक शाला, बालक आश्रम चोढ़ा, प्राथमिक शाला, नवागांव, प्राथमिक शाला, चोढ़ा, प्राथमिक शाला, जूनाडीही, प्राथमिक शाला, बानीपाथर, प्राथमिक शाला, आड़पथरा के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।

उक्त क्रीड़ा हेतु क्रय समिति में श्री केशरमणी नायक प्र.पा. मा. शा. नवागांव, श्री कोमल राम जोशी प्र. पा. मा. शा बानीपाथर, श्री चन्द्र प्रकाश राठौर प्र.पा.प्रा.शा. बानीपाधर, श्री कन्हैया लाल सिदार प्र.पा. मा. शा. बा.आ. चोढ़ा, श्री प्रेमसिंह राठिया प्र.पा. प्रा. शा. आड़पथरा सम्मिलित हैं।

निर्णायक व्यवस्था के रुप में खिलेश्वरी दीवान, श्री कपूर चंद राठिया, श्री वेद प्रकाश पटेल, श्रीमती यामिनी साहू, श्री राघवेन्द्र जाटवर, श्री रोमांचल सिदार, श्रीमती प्रेमबाई धृतलहरे, श्री ईश्वर नागवंशी, श्री प्रहलाद पटेल, श्रीमती शकुन्तला नामदेव, श्री राकेश राठौर, श्री श्रवण सिदार, श्री रीझन साहू, श्री पुरन्धर पटेल, श्रीमतीज् अनिता किस्पोट्टा, श्रीमती सुमित्रा राठिया, श्री सपना पाटले, श्रीमती रेखा श्रीवास, श्रीमती कामना मेहर, श्रीमती संतोषी चौहान खेल में भरपूर सहयोग प्रदान किए।

विशेष सहयोग के रुप में श्री श्याम सुन्दर पटेल सहायक ग्रेड 2, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव का रहा। भोलाशंकर पटेल शिक्षक मां. शा. नवागांव के मंच संचालन कार्य करते हुए उनके कुशल निर्देशन में कार्यक्रम को एक अच्छी शुरुआत मिली साथ ही प्रथम दिवस का क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव में कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं कार्यालयीन कर्मचारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

यहां उक्त प्रतियोगिता के कुछ यादों को फोटो गैलरी के रूप में स्थाई बनाने के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है आशा है आपको भी यह पसंद आएंगे

कक्षा 12 वीं के ब्लू प्रिंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी [ईकाई 9]

कक्षा 12वीं भूगोल की ईकाई 9 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी। इसमें भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ तथा छत्तीसगढ़ : लोग और अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल हैं। इस से कुल 8 अंक का प्रश्न-पत्र तैयार होता है, जिसमें एक प्रश्न एक 5 का तथा तीन प्रश्न एक अंक का है। इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से आप हमारी तैयार की गई प्रश्नोत्तरी का PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।