नववर्ष के आगमन पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने विद्यालयों में कराया न्योता-भोज
January 2nd, 2025
Sir
खरसिया : नववर्ष के आगमन पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने विद्यालयों में कराया न्योता-भोज
विद्यार्थियों के चेहरों पर छाई खुशी
1 जनवरी 2025 के पहले दिन विकासखण्ड खरसिया के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विद्यालयों में न्यौता-भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में न्योता-भोज घटक को जोड़कर, भोजन की गुणवत्ता एवं विविधता एवं जन सहभागिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अनुविभागीय अधिकारी-राजस्व खरसिया के मार्गदर्शन में साल के प्रथम दिन विकासखण्ड खरसिया के अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकों के द्वारा विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों में न्यौता भोज कार्यक्रम कराया गया। एसडीएम के द्वारा बालमंदिर प्राथमिक शाला एवं आदर्श प्राथमिक शाला खरसिया के छात्र-छात्राओं को पूड़ी, मटर पनीर, खोया जलेबी प्रदाय किया गया। वहीं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार खरसिया काजल अग्रवाल, सोनल साय द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पामगढ़ में, वरिष्ठ कृषि-विकास अधिकारी नीलांबर सिदार के द्वारा कन्या आश्रम परसकोल में, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर पुनीता जायसवाल एवं सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उमा सिदार के द्वारा ठाकुरदिया के आंगनबाड़ी में, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्रकुमार डनसेना के द्वारा माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला चोंढा में, लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता साहूजी के द्वारा प्राथमिक शाला तेलीकोट में, ट्रेजरी अफसर गिरजाशंकर साहू के द्वारा प्राथमिक शाला बानीपाथर में न्योता-भोज का आयोजन किया गया।
आयोजन से जन-जन को दिया न्योता-भोज का संदेश
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक पटेल के द्वारा सिविल हॉस्पिटल खरसिया में मरीजों को फल वितरित किया गया। साथ ही पशु-चिकित्सा अधिकारी दिलीप पटेल के द्वारा प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला गीधा में, फूड इंस्पेक्टर बनवाली यादव के द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बांसमुड़ा में, विकासखंड शिक्षाधिकारी शैलेश देवांगन के द्वारा प्राथमिक शाला जोबी में, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप साहू के द्वारा कन्या माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला खरसिया में न्यौता-भोज कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
विद्यार्थियों को विद्यालय से जुड़ने मिला प्रोत्साहन
स्कूल शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम में विकासखंड खरसिया में पदस्थ विभिन्न अधिकारियों ने भरपूर सहयोग करते हुए वर्ष के प्रथम दिवस में विभिन्न विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता-भोज कार्यक्रम आयोजित कर नववर्ष की बेहतरीन शुरूआत की गईं। इस आयोजन से अधिकारियों के द्वारा न्योता-भोज कार्यक्रम को बढ़-चढ़कर आयोजित कराए जाने का संदेश दिया गया, वहीं विद्यार्थियों के चेहरे पर रौनक देखी गई। वर्ष के प्रथम दिवस में इस तरह का कार्यक्रम निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़े रखने का विशिष्ट जरिया साबित होगा।
फोटो गैलरी
छत्तीसगढ़ शासन की महती योजनातंर्गत आज दिनांक 01.01.2025 को प्राथमिक/माध्यमिक शाला चोढ़ा मे श्री पवन पटेल जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं श्री विरेन्द्र डनसेना जी प्रोग्राम अधिकारी, एसडीओ आरईएस तथा जनपद पंचायत खरसिया के स्टाफ के द्वारा बच्चों को न्यौता भोज के तहत खीर पुड़ी, केला व मिठाई का वितरण कर स्वयं बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किये और बच्चों से अध्यापन व खेल के संबंध में चर्चा करते हुये शीघ्र बच्चों को अपने स्तर से खेल सामग्री उपलब्ध कराने का अश्वासन भी दिये हैं। सीईओ सर के साथ उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों एवं शिक्षिकाओं की तारीफ करते हुए इतने कम समय में आवश्यक व्यवस्था कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों ने न्यौता भोज कराने वाले अधिकारियों को गुलदस्ता भेंटकर धन्यवाद भी ज्ञापित किया। श्री भोलाशंकर पटेल जी शैक्षिक समन्वयक नवागांव द्वारा सभी उपस्थित बच्चों को पेन देकर बच्चों को सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुये न्यौता भोजन कराने वाले जनपद पंचायत के सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इधर प्राथमिक/माध्यमिक शाला बानीपाथर मे श्री गिरजा शंकर साहू जी कोषालय अधिकारी खरसिया एवं जितेन्द्र सिंह चन्द्र जी (वित्त अधिकारी) जनपद पंचायत खरसिया द्वारा बच्चों को न्यौता भोज के तहत सेब, केला व मिठाई का वितरण किया गया। शैक्षिक समन्वयक भोलाशंकर पटेल जी द्वारा सभी उपस्थित बच्चों को पेन देकर बच्चों को सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुये न्यौता भोजन कराने वाले दोनों अधिकारियों का सधन्यवाद किया गया।
फोटो गैलरी
कक्षा 12 वीं के ब्लू प्रिंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी [ईकाई 9]
March 10th, 2025
Sir
कक्षा 12वीं भूगोल की ईकाई 9 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी। इसमें भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ तथा छत्तीसगढ़ : लोग और अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल हैं। इस से कुल 8 अंक का प्रश्न-पत्र तैयार होता है, जिसमें एक प्रश्न एक 5 का तथा तीन प्रश्न एक अंक का है। इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से आप हमारी तैयार की गई प्रश्नोत्तरी का PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।