Home

व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवागांव, विकासखंड-खरसिया, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का सफल आयोजन किया गया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर और ऑटोमोबाइल के कक्षा 9वी से 12वीं तक के बच्चों द्वारा मॉडल बनाकर बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव के प्राचार्य श्री आर पी पात्रे द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन किया गया और स्कूल में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के व्यावसायिक प्रशिक्षक भोज कुमार राठौर व प्रयंक कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को मॉडल बनाने में मार्गदर्शन किया गया।

कृपया शेयर करें

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल खरसिया के समाजसेवी श्री विमल कुमार गर्ग “बिल्लु “ने कहा व्यावसायिक शिक्षा स्कूली शिक्षा में बहुत जरूरी है व्यावसायिक शिक्षा एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग हम व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए करते हैं जो हमारे बच्चों को रोजगार के लिए तकनीकी कौशल सिखाता है। अच्छे तकनीकी कौशल बच्चों को विश्वसनीय नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका देते हैं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती अहिल्या पटैल ग्राम पंचायत नवागांव के सरपंच विजय कुमार मांझी और गणेश राठौर शामिल हुए।

व्यावसायिक प्रशिक्षक भोज कुमार राठौर ने बताया कि विगत 6 वर्षों से विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है यह बस एक कार्यक्रम नहीं यह बच्चों के हुनर को शिखर तक पहुंचाने की एक सोच है ।और आगे बताए की हर वर्ष दो औद्योगिक भ्रमण कराया जाता है जिससे बच्चों को प्रैक्टिकल समझने में आसान होता है और प्रत्येक महीने अतिथि शिक्षकों द्वारा व्याख्यान कराया जाता है।

कृपया शेयर करें

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक साथी द्वारा सहयोग किया गया तथा आज के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नवागांव से लोचन प्रसाद पटैल, नंदलाल , नीलांबर पटैल, रामेश्वर पटैल तथा नवागांव स्कूल से एफ तिग्गा, एच एस साहू, एल आर दर्शन, बी एस पटेल, के एम नायक, एन नागवंशी ,टी एस चंद्रा, आर दर्शन, वी राठिया , एस.पी.गबेल, एस के पटेल, जी पटेल, एन वर्मा, एस चौहान, एस एस पटेल, ए कंवर, के दीवान, आर जटवार ,पी डी पटेल ,ए अग्रवाल, ए कुशवाहा , के नायक,जे नायक सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। आज के कार्यक्रम का सफल मंच संचालन व्यावसायिक प्रशिक्षक भोज कुमार राठौर द्वारा किया गया।

कृपया शेयर करें

कक्षा 12 वीं के ब्लू प्रिंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी [ईकाई 9]

कक्षा 12वीं भूगोल की ईकाई 9 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी। इसमें भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ तथा छत्तीसगढ़ : लोग और अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल हैं। इस से कुल 8 अंक का प्रश्न-पत्र तैयार होता है, जिसमें एक प्रश्न एक 5 का तथा तीन प्रश्न एक अंक का है। इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से आप हमारी तैयार की गई प्रश्नोत्तरी का PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।