Home

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवागांव, विकासखण्ड-खरसिया जिला रायगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल व्यावसायिक पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल तथा गणित एवं विज्ञान के लगभग 50 माडल के साथ लगभग 300 छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया जा रहा है। यह आयोजन संस्था में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम (कक्षा 9 वीं से 12वीं) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर तथा ऑटोमोबाइल के तत्वावधान में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:00 से शाम 4:00 तक किया जाएगा।

आयोजकों ने अनुरोध किया है कि स्थानीय निवासी अधिक से अधिक संख्या में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें, उन्हें प्रोत्साहित करें और आयोजन को सफल बनाएं।

ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ जिले के अंतर्गत विकासखंड-खरसिया में एकमात्र व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवागांव है जहां कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों को उनके भविष्य में काम आने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह उनके पाठ्यक्रम का एक मुख्य विषय के रूप में भी उन्हें अध्ययन, अध्यापन, प्रयोग प्रदर्शन, प्रशिक्षण, भ्रमण आदि कार्य द्वारा कार्य के प्रति निपूर्ण कराया जाता है। इस कोर्स का प्रमाण पत्र शासन द्वारा प्रदान किया जाता है।

कक्षा 12 वीं के ब्लू प्रिंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी [ईकाई 9]

कक्षा 12वीं भूगोल की ईकाई 9 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी। इसमें भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ तथा छत्तीसगढ़ : लोग और अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल हैं। इस से कुल 8 अंक का प्रश्न-पत्र तैयार होता है, जिसमें एक प्रश्न एक 5 का तथा तीन प्रश्न एक अंक का है। इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से आप हमारी तैयार की गई प्रश्नोत्तरी का PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।