Home

संकुल स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह

संकुल नवागांव (खरसिया) : संकुल स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 के विजेता प्रतिभागी एवं टीम के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित अतिथियों में श्रीमती अहिल्या पटेल SMCC अध्यक्ष HSS, टेकचंद पटेल SMDC अध्यक्ष MS, मुख्य अतिथि सरपंच पत्नी श्रीमती मालती मांझी, विशिष्ट अतिथि श्री लोचन प्रसाद पटेल SMDC सदस्य, श्री रामेश्वर पटेल, श्री निलाम्बर पटेल SMDC सदस्य, श्री डोरीलाल राठिया, रामदयाल, कांशीराम पटेल, सियाराम पटेल, चन्द्रकान्त , रूखमणी पटेल, दशमेत मांक्षी, अक्तीराम बैरागी आदि गणमान्य व अभिभावक गण ग्राम पंचायत नवागांव की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को शब्दों की जगह कैमरे की नजर से यहां गैलरी में देखें जा सकते हैं

फोटो गैलरी

खेल गैलरी

महत्वपूर्ण फोटो गैलरी

क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों की सूची यहां देखें

कक्षा 12 वीं के ब्लू प्रिंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी [ईकाई 9]

कक्षा 12वीं भूगोल की ईकाई 9 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी। इसमें भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ तथा छत्तीसगढ़ : लोग और अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल हैं। इस से कुल 8 अंक का प्रश्न-पत्र तैयार होता है, जिसमें एक प्रश्न एक 5 का तथा तीन प्रश्न एक अंक का है। इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से आप हमारी तैयार की गई प्रश्नोत्तरी का PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।