संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न – पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
December 18th, 2024
Sir
संकुल, नवागांव विकासखंड खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.) अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवागांव के खेल प्रांगण में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता आज दिनांक 17.12.2024 को निर्विघ्न संपन्न हुआ।
दो दिवसीय इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में माध्यमिक शाला, नवागांव, माध्यमिक शाला बानीपाथर, माध्यमिक शाला, चोढ़ा, माध्यमिक शाला, बालक आश्रम चोढ़ा, प्राथमिक शाला, नवागांव, प्राथमिक शाला, चोढ़ा, प्राथमिक शाला, जूनाडीही, प्राथमिक शाला, बानीपाथर, प्राथमिक शाला, आड़पथरा के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में खेलों के अनुसार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम एवं विद्यार्थियों को सूची निम्नानुसार है-
प्राथमिक विभाग में निम्नानुसार बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किये –
संकुल स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता से चयनित विद्यार्थी एवं टीमों का जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 19/12/24 एवं 20/12/24 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव के खेल प्रांगण में होगी। इस प्रतियोगिता में संकुल केन्द्र पामगढ़, नवागांव, भालू नारा, बरभौना एवं छोटे परमुण्डा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के संकुल स्तरीय चयनित प्रतिभागियों के मध्य खेले जायेंगे दोनों दिन बच्चे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे खेल रोमांचक रहेंगे।
कार्यक्रम को शब्दों की जगह कैमरे की नजर से यहां गैलरी में देखें जा सकते हैं
कक्षा 12 वीं के ब्लू प्रिंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी [ईकाई 9]
March 10th, 2025
Sir
कक्षा 12वीं भूगोल की ईकाई 9 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी। इसमें भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ तथा छत्तीसगढ़ : लोग और अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल हैं। इस से कुल 8 अंक का प्रश्न-पत्र तैयार होता है, जिसमें एक प्रश्न एक 5 का तथा तीन प्रश्न एक अंक का है। इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से आप हमारी तैयार की गई प्रश्नोत्तरी का PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपको परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।